फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रांजल सिंह के नाम से आजकल और कोई रूबरू हो चुका है। प्रांजल ने बहुत सारी फिल्में बनाई है जिसके बहुत से लोग मुरीद हैं। प्रांजल की ज़्यादातर फ़िल्मे समाज में हो रहे गलत काम और अत्याचारों के ऊपर हैं| अभी कुछ दिन पहले ही प्रांजल ने ऐसे ही एक घोटाले के बारे में अपनी रिसर्च से एक रिपोर्ट तैयार की है जिस से समाज के हर व्यक्ति को रुबरू होना चाहिए और ख़ासकर महिलाओ को|